दोस्तों हम इस लेख में जानेंगे की Zerodha Pi Software Download Kase kare। यानि की How to download Zerodha Pi Software? ज़ेरोधा पाई एक ट्रेडिंग टर्मिनल सॉफ्टवेयर है। जो ज़ेरोधा ब्रोकरेज द्वारा विशेष रूप से उनके ट्रेडिंग खाता धारकों को प्रदान किया जाता है।जैसे की और सभी ट्रेडिंग कंपनी देता है। दोस्तो ये आपके सभी विंडोज़ में काम करेगा। आपके सिस्टम में भी इसके लिए ना तो ज्यादा RAM होनी चाहिए और कैसी भी Window हो ।इस सॉफ़्टवेयर के साथ आप आसन के साथ ट्रेडिंग कर सकते हैं। फोन से बहुत आसन और बहुत जल्दी आप ऑर्डर बुक कर सकते हैं। जो की laptop में नहीं होता है।
नमस्कार दोस्तो आप सब का हमारे ब्लॉग पर स्वागत है। यहां पर बिज़नेस ,हेल्थ ,फाइनेंस ,हिंदी essay ,तकनीक और इंटरनेट से जुडी जानकारी शेयर करते रहते हैं। अगर आप उन्हे मिस नहीं करना चाहते तो हमारे ब्लॉग की notification को bell icon दबाकर subscribe कर लें।
Zerodha Pi Software Download Kase kare? :-
इसे करना बहुत आसान हैं। पहले आपको अपने PC या Laptop के किसी भी ब्राउज़र को ओपन करना है। इसमें आपको लिखना है support.zerodha.com । इस पर क्लिक करते ही आप सीधे रीडायरेक्ट भी हो सकते है। इसके बाद आपके सामने कुछ रिजल्ट शो होगा।

अभी इसको ओपन करना है। इसके बाद एक विंडो ओपन हो जाएगी जो निचे दिखाई गयी है।

यह आपको सर्च करने के लिए बताएगा।इसलिए आपको यहां लिखना है Zerodha Pi.। इतना लिखता ही आपके सामने लिखा आयगा Where can I download Pi? अब हमें इस पर क्लिक करना है।

और इस पर आपको क्लिक करना है। अभी आपके सामने एक नई विंडो खुली होगी। जिसमे कुछ इस प्रकार यहां पर क्लिक करें लिखा होगा। जैसे ही आप उस पर क्लिक करोगे। तो आपके पीसी या लैपटॉप में ज़िप फ़ाइल डाउनलोड होना शुरू हो जाएगा। यहाँ से भी आप उस ज़िप फ़ाइल को डाउनलोड कर सकते हैं।
आप जेरोधा पाई Download लिंक पर क्लिक करके सीधे जेरोधा पाई सॉफ्टवेयर डाउनलोड कर सकते हैं ।
अब आपको एक्सट्रेक्ट कर लेना है। इसके बाद एक सेटअप आपके सामने एक्सट्रेक्ट हो जाएगा। आप जब उस पर क्लिक करोगे तो आपके सामने वो सॉफ्टवेयर इंस्टॉल होना शुरू हो जाएगा।
Conclusion :-
दोस्तो आज के लिए बस इतना ही। उम्मीद करते हैं की आपको हमारा लेख पसंद आया होगा। जिसमे हमने आपको बताया है की Zerodha Pi Software Download Kase kare। इस लेख को अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे। कुछ पूछना हो तो comments में पूछ सकते हैं। इस तरह की और updates के लिए आप notification subscribe कर सकते है।
अन्य लिंक्स :-
PF Balance Kaise Check Kare ? पूरा जानकारी हिंदी में
[…] Zerodha Pi Software Download Kase kare […]