यूट्यूब से डायरेक्टvideo downloadकैसे करे(how to download youtube videos)youtube downloader(youtube to mp3)
आज हर कोई यूट्यूब का इस्तेमाल कर रहा है।आज लगभग हर इंसान यूट्यूब के वीडियो देखता हैं। कभी कभी हम यूट्यूब से video download करना चाहते हैं ।लेकिन हमको पता नही होता कि यूट्यूब से video कैसे download करे।तो आज हम आपको ये बताने वाले हैं की savefro .net से यूट्यूब se video download kaise kare।आप इस लेख को पूरा पढ़े।
कोई इस पर यूट्यूब videos देखकर अपना मनोरंजन कर रहा है । तो कोई इससे कुछ नया सिख रहा हैं। कोई इस पर अपना चैनल बनाकर (how to create a youtube channel) । और इस पर video upload करके पसे कमा रहा हैं(how to earn money from youtube )।कभी हम इस पर संगीत का मजा लेते हैं । तो उस संगीत को भी यूट्यूब से डाउनलोड करना चाहाते हैं। तो आज हम आपको यूट्यूब to mp 3 को भी download करना भी बतायेगे।

youtube से video कैसे download करे :-
यूट्यूब चलाने में आसान होने तथा कई तरह की और भी सुविधा देने के कारण आज के समय में www.youtube.com बहुत ही ज्यादा लोकप्रिय हो गया हैं।लेकिन जब हम किसी कारण वश किसी video को download करने जाते हैं । तो हमे पता चलता हैं की यूट्यूब अपने प्लेटफार्म पर हमे यह सुविधा नहीं देता हैं। और जो सुविधा देता है उससे वो video हमारे डिवाइस के SD कार्ड या HARD DISK में SAVE नहीं होता हैं। तो आपको हम इसे तरीके के बारे में बताते हैं । जिससे आप वीडियो के साथ संगीत भी एमपी 3, mp4, SQ, HD, पूर्ण HD गुणवत्ता के साथ आराम से डाउनलोड कर सकते हैं।
कैसे download करे :-
सबसे पहले आपको अपने लैपटॉप के ब्राउज़र में savefrom.net पर जाना होगा। हम ये बताते चले की savefrom .net को हम यहाँ प्रमोट नहीं कर रहे हैं। न ही हमारा savefrom.net से कोई वित्तीय लेनदेन हैं। ये सिर्फ आपको एक तरीका बताने के लिए है। तो
सबसे पहले आपको अपने लैपटॉप के ब्राउज़र में en.savefrom.net को टाइप करेऔर इससे ओपन कर ले।

उसके बाद आपको यूट्यूब पर जाना होगा और जिस भी video को आपने download करना है । उसका share पर क्लिक करे।

share पर क्लिक करने के बाद उस लिंक को कॉपी कर ले।

अब आप en.savefrom.net पर आकर paste your video link here पर उसे paste कर दे। अभी आपका वीडियो अपने आप लोड हो जायेगा।

इसके बाद आप इसे जिस भी फॉर्मेट में डाउनलोड करना चाहते है । उसे चुनकर download पर क्लिक करे।

अभी आपका video download होने लग जायेगा। video download होने के बाद आप इसे अपनी मनपसंद जगह पर save कर ले।अब जब भी आपका दिल हो आप इसे देख सकते हैं।
दोस्तों आप यूट्यूब se video download kaise kare के बारे में पूरा जान चुके हैं। तो अभी आप यूट्यूब से video download करके इसका मजा ले सकते हैं।
अन्य लिंक्स :-
[…] youtube videos को savefrom.net से कैसे video download करे […]