Womens Clothing Store बिजनेस कैसे शुरू करे। Plan In Hindi
हमारे घर में शादी हो या पार्टी हो ,या कोई अन्य प्रोग्राम हो ,या फिर त्योहारों का समय हो ,हम सभी इन मौकों पर कपडे खरीदना चाहते हैं। क्योंकि आज हर कोई खास दिखना चाहता है। आज के समय में कपड़ो का बिजनेस सबसे ज्यादा चल रहा हैं।
कपड़ो के बिजनेस में भी सबसे ज्यादा महिलाओं के कपड़ो का बिजनेस सबसे ज्यादा चल रहा हैं। क्योंकि पुरुष तो पुरे साल में 1 या 2 बार ही कपडे खरीदना चाहते हैं। मगर Womens तो पुरे साल में 4 या 6 बार तो जरूर कपडे खरीदती हैं। साड़ी-सूट व Womens की पसंद के कपड़ों का बिजनेस शुरू करना काफी आसान है। क्योंकि एक तो इनकी डिमांड अधिक होती है और रेडीमेड होने के कारण आपको बस इसको ग्राहक तक पहुंचाना होता हैं।

अगर आप भी उन जयादातर लोगों की तरह हैं जो सालों से अपना खुद का बिजनेस शुरू करने की सोच रहे हैं पर किसी न किसी कारण से ऐसा नहीं कर पा रहे हैं तो इस पोस्ट को अंत तक पढ़ें क्योंकि यहाँ मैं एक बहुत सरल भाषा में इस बिजनेस के बारे में बता रहा हूँ ,आप इससे कम लागत के साथ घर से शुरू करके और धीरे-धीरे इसे लाखों-करोड़ों का व्यापार बना सकते हैं।
Womens Clothing Store बिजनेस कैसे शुरू करे :-
Womens Clothing Store बिजनेस सुनाने में तो बहुत ही फायदेमंद लगता हैं। अगर इसमें कुछ बातो का धयान ना रखा जाये तो यह नुकसान भी दे सकता है। कपड़ों का बिजनेस एक ऐसा बिजनेस है। जिसे करने से पहले आपको उसके बारे में पूरा जानकारी होना चाहिए। जैसे की कपडे कहाँ से ,किससे और कैसे खरीदना है। और इसे कैसे बेचना हैं।
यदि आप Womens Clothing Store बिजनेस करने की सोच रहे है तो सबसे पहले तो आपको बातचीत करने का तरीका आना चाहिए। क्योंकि ये ऐसा बिजनेस है जो बातो से ही चलता हैं। अगर आपका बातचीत का तरीका अच्छा तथा प्रभावी है तो कस्टमर आपके पास बार बार आएगा। दूसरा आपको कपड़ों के बिजनेस में कामयाब होने के लिए कपड़ों के बारे में पूरी जानकारी लेनी होगी। क्योंकि कपडे बहुत तरह की क्वालिटी के आते है ,अगर आपको जानकारी होगी तभी आप कस्टमर को उसके बारे में जानकारी दे सकते है।
अगर आपको कपड़ों के बारे में पूरी जानकारी नहीं है तो आप कुछ दिन किसी कपडे की दुकान पर काम करके इसे ले सकते है। इस बिजनेस को करने के लिए आपको और किन बातो का धयान रखना है ये हम आपको निचे बता रहे है।

सबसे पहले कम पूंजी में कैसे करे :-
यहाँ Women’s Clothing Store बिजनेस करने से मतलब है कि आप किसी होलसेलर या मैन्युफैक्चरर से माल खरीद कर लाते हैं और उसे रिटेल में बेचते हैं। कम लगत में कपड़ों के बिजनेस में मुनाफ़ा कमाने के लिए आपको इन बातों का ध्यान रखना है :-
कैसे करे :-
1.कम से कम लागत में माल खरीदना हैं।
2.कपड़ों की गुणवत्ता व डिजाईन का पूरा ख़याल रखना हैं।
3.उचित मार्जिन के साथ माल अपने ग्राहक को बेचना हैं।
4.घर से ही ये काम करना हैं। और काम बढ़ने के बाद ही मार्किट में अपनी दूकान खोलनी हैं। .
5.कुछ माल आप फुटपाथ पर लगने वाले बाज़ारों या गाँव में लगने वाली हाटों में बेच सकते हैं।
6.आप खुद डोर टू डोर मार्केटिंग भी कर सकते है। यानि की फेरी लगा सकते है।
7. कुछ लड़कों/लड़कियों को कमीशन बेसिस पर रख कर डोर टू डोर मार्केटिंग भी करा सकते हैं।
8 .बाज़ार में सबकुछ ईमानदारी पर है। आप इसे अपनी ताकत बनाइये।
9 .बाज़ार से कम दाम में अपना माल बेचकर अपना लॉयल कस्टमर बेस तैयार कर सकते हैं।
10.हमें तो हमारे क्वालिटी प्रोडक्ट्स और ईमानदारी के लिए जाना चाहिए।

ज्यादा पूंजी के साथ कैसे शुरू करे :–
अपनी लागत (पूंजी ) इकट्ठा करें :-
Women’s Clothing Store बिजनेस करने से लाभ तो काफी होता है। मगर इसे शुरू करने के लिए आपको काफी पैसा का जरुरत भी होता है। कपड़े की दुकान शुरू करना अवश्य हीं महँगा पड़ सकता है| फैशन के मामले में रूपए कमाने के लिए आपको रूपए खर्च भी करने होंगे, हो सकता है की आपको अपना बिजनेस शुरू करने के लिए किसी बैंक से लोन लेना पड़े।
अपना TIN नंबर लें :-
यदि आपके पास TIN नंबर नहीं है तो आप कपड़ों का बिजनेस करने से पहले इसे ले ले। क्योंकि आपके इसी नंबर पर आपके खरीदे हुए सामान पर टैक्स कटता हैं। कई व्यापारी उन कंपनी के साथ काम करना नज़रअंदाज़ करती है जिनका GST पंजीकरण नहीं कराया होता है। क्योंकि सभी लेन देन को रिकॉर्ड किया जाता है और इससे टैक्स का उल्लंघन होता है। किसी भी प्रकार की परेशानियों से बचने के लिए सरकार द्वारा बनाए टैक्स नियमों का पालन हमेशा करना चाहिए।
कपड़े की दुकान का लोकेशन :-
कपड़े की दुकान खोलने से पहले आप को ऐसे स्थान का चुनाव करना होगा जहाँ लोग रोज़ आते हों और जहाँ आपके प्रतिद्वेंदी कम हो। अपनी बेहतरी के लिए कोशिश कर के ऐसा स्थान चुनें जहाँ आपके प्रतिद्वेंदी कम हों। उस स्थान को चुने जहाँ मुनाफ़ा कमाने के अधिक आसार हो। कपड़े की दुकान खोलने से पहले आप ऐसा स्थान चुने जहाँ से आपकी दुकान अच्छी चल सके।
दुकान का इंटीरियर :-
कपड़े की दुकान का इंटीरियर ऐसा होना चाहिए की कस्टमर को भीड़ होने पर भी भीड़ होने का अहसास ना हो। ज्यादा फर्नीचर नहीं होना चाहिए। खास तोर से दुकान का सामने का हिससा शीशे का हो ताकि दूर से ही कस्टमर को आपकी दुकान के कपडे आकर्षित करे।
कहाँ से ,किससे और कैसे खरीदना है :-
आपको शुरुवात करने के लिए होलसेलर या मैन्युफैक्चरर से मिलना होगा जिनसे कपड़े लेकर आप दुकान में बेच सकें। ट्रेड शो से अपने दुकान के लिए होलसेल में सामान लाना आपके लिए सबसे बेहतरीन विकल्प है। ट्रेड शो में कई तरह के सप्लायर से मिलेंगे, उनसे जुड़ पाएंगे और उनके पास के सभी कपड़ों को देख पाएंगे। या आप स्थानीय कारीगरों के पास जा सकते है।
आपके दुकान में सभी तरह के ग्राहकों कि ज़रूरतों पूरी करने लायक स्टॉक रखना होगा। इतना स्टॉक रखें कि आपके दुकान कि अलमारियां और डिस्प्ले दोनों खाली न रहें। ध्यान रखें की आपका सभी सामान ग्राहकों की पसंदीदा हो।
जरुरी बातें :-
1.अपने दुकान के खुलने की खबर ज्यादा से ज्यादा लोगों को बताएं। आप अपने रिश्तेदारों, दोस्तों, सोशल मीडिया पर जिनसे जुड़े हुए हैं आप उन सभी को अपने नए दुकान के बारे में मैसेज करें और उन्हें बताएं की उन्हें आपके दुकान पर क्यों आना चाहिए। शुरुवात में आपको थोड़ा अधिक डिस्काउंट देना चाहिए।
2.कपड़ो के फ़ैशन नए नए आते ही रहते है इसलिए एक ही तरह का ज्यादा स्टॉक ना रखे।
3.आपको अपने कपड़ों का सही मूल्याङ्कन करना होगा। मूल्याङ्कन करने से आप अपना मुनाफ़ा तय सकते हैं। आप मार्केट में प्रचलित दाम पता कर लें, और डिस्काउंट देने के तरीकों को भी अच्छे से समझ लें।
अन्य बातें :-
4.कस्टमर से अच्छा व्यहवार करे ।
5.आपने सामान का एक उचित रेट रखे ,कस्टमर के साथ ज्यादा मोलभाव ना करे।
6.अपने खर्च, फायदे, नुकसान, इनकम, इन सब के लिए आपको बहीखाता रखना होगा ताकि आपको अपनी ख़रीद, बिक्री का हिसाब रहे और इससे आपको टैक्स देने और GST फाइल करने में भी सहायता होगी| इसके लिए आप कोई इन्वेंटरी मैनेजमेंट एप्लीकेशन का इस्तेमाल कर सकते हैं।
7.नए ट्रेंड का धयान रखे और उनसे जुड़े स्टॉक को अपनी दुकान में जरूर रखे।
8.हर दिन अलग अलग तरह के कस्टमर आपकी दुकान पर आएंगे। आपको उनकी जरूरतों को समझना होगा।
दोस्तों, उम्मीद है Womens Clothing Store बिजनेस से सम्बंधित ये जानकारी आपके काम आएगी और जल्द ही आप भी अपना खुद का व्यवसाय शुरू कर पायेंगे।
Women’s Clothing Store बिजनेस कैसे शुरू करे। Women’s Clothing Store Plan In Hindi
अन्य लिंक्स :-
COVID-19 महामारी बढ़ने की संभावना के बाद टॉप 5 New Business आइडियाज
[…] महिलाओं की पसंद के कपड़ों का बिजनेस कैस… […]