Wholesale ka Dukan Kase Suru Kareथोक दुकान कैसे शुरू करे ?
हमे अपनी दैनिक जरूरतों को पूरा करने के लिए बहुत से सामान की जरुरत होती हैं । जैसे आटा,आयल ,मसाले ,साबुन आदि। हमे अपनी जरूरतों के जिस भी सामान की आवशयक्ता होती हैं। उसे हम दुकान से खरीद लेते हैं। जब हम सामान खरीदते हैं तो हम चाहते है की सामान अच्छा और सस्ता हो। अलग अलग दुकानों पर हमे अलग अलग रेट मिल जाते हैं। हमे थोक की दुकान पर सामान सस्ता मिलता हैं ।और रिटेलर की दुकान पर थोड़ा महंगा होता हैं।
क्योंकि सामान निर्माता से सीधे अंतिम उपभोक्ता तक नहीं पहुंचता है।आपूर्तिकर्ताओं की एक पूरी श्रृंखला है। जिसके माध्यम से माल गुजरता है। इससे बिचौलियों या थोक विक्रेताओं के लिए व्यापार के बहुत सारे अवसर पैदा होते हैं। अगर आप भी थोक विक्रेता का दुकान करने की सोच रहे हैं तो आप हमारे इस लेख को आखिर तक जरूर पढ़े…….
थोक विक्रेता का दुकान क्या है ? :-(What is Wholesaler )(Wholesale Meaning)
यह ऐसा विक्रेता होता हैं । जो सामान को अधिक मात्रा में सीधे सामान निर्माताओं या बड़ी कंपनियों से खरीदता है।और उस में अपना प्रॉफिट जोड़कर उस सामान को रिटेलर विक्रेता कोआगे बेच देता हैं। जब सामान को बड़ी मात्रा में ख़रीदा जाता हैं ।तो वह बहुत ही सस्ता पड़ता है। इसलिए इसमें प्रॉफिट ज्यादा होता हैं।
आम तौर पर थोक विक्रेता कम मात्रा में सामान नहीं बेचते हैं। वे आम तौर पर बड़ी मात्रा में सामान को रिटेलर विक्रेता को बेचते हैं। वैसे तो सभी सामानों के थोक विक्रेता होते हैं।हम आज आपको 5 ऐसे थोक सामानों की दुकान के बारे में बतायेगे जिनको करके आप अच्छा प्रॉफिट कर सकते हैं।
थोक विक्रेता का दुकान करने से पहले की जरुरी जानकारी :-
किसी भी दुकान या बिज़नेस शुरू करके उसमे प्रॉफिट और सफल होने के लिए उसके बारे में जानकारी होना बहुत ही जरुरी होता है। इसलिए थोक विक्रेता का दुकान करने के लिए आपको आवशयक जानकारी बता रहे हैं :-
- दुकान करने से पहले आपको ये पता होना चाहिए की आजकल किस सामान की बिक्री सबसे ज्यादा हो रही है।
- थोक का दुकान में हमे जिस सामान की बिक्री करना है उसका सही सही कीमत पता होनी चाहिए।
- सामान निर्माताओं या बड़ी कंपनियों के बारे में जानकारी होनी चाहिए जिनसे हमे थोक में सामान लेना हैं।
- जिस सामान की बिक्री करना है उसका मार्केटिंग कैसे करना हैं इस बारे में जानकारी होनी चाहिए।
- क़ानूनी सलाहकार दुवारा थोक विक्रेता बिक्री का दुकान का परमिट लेने के बारे में जानकारी
किस सामान की Wholesale की दुकान करे :-

खाद्य पदार्थों के Wholesale की दुकान :-
भारत के सर्वश्रेष्ठ थोक व्यापारों में सबसे ऊपर खाद्य पदार्थों के थोक विक्रेता का बिज़नेस हैं। थोक खाद्य व्यवसाय की वस्तुओं आटा,आयल ,मसाले ,साबुन,चीनी जैसे दैनिक जरूरतों के सामान आदि के साथ बेकरी के आइटम, डेयरी उत्पाद, जैम, जेली, पेय, स्नैक्स आदि भी शामिल हैं। इनकी हमेशा उपभोक्ताओं द्वारा मांग की जाती है । क्योंकि ये किसी भी घर के दैनिक उत्पाद हैं। तो, इस क्षेत्र में व्यवसाय शुरू करना अत्यधिक लाभदायक हो सकता है। आपको केवल वितरकों और खुदरा विक्रेताओं के उत्पादों का व्यापार करना है । चूँकि भारतीय खाद्य प्रेमी हैं, इसलिए यह भारत के सर्वश्रेष्ठ थोक व्यापार है।
इलेक्ट्रॉनिक सामानों के Wholesale की दुकान :-
आज के मॉर्ड्रेन होते समाज में इलेक्ट्रॉनिक सामानों का बहुत ही ज्यादा चलन हो गया हैं। हमे अपनी दैनिक जरूरतों को पूरा करने के लिए बहुत से इलेक्ट्रॉनिक सामानों की जरुरत होती हैं। जैसे एक पंखा ,ब्लब ,कूलर,AC ,फ्रिज ,ओवन ,वासिंग मशीने आदि। इसलिए इनकी हमेशा उपभोक्ताओं द्वारा मांग की जाती है। आप इलेक्ट्रॉनिक सामानों के थोक विक्रेता की दुकान करके बहुत ही ज्यादा प्रॉफिट कर सकते हैं।
टेक्सटाइल में थोक विक्रेता की दुकान :-(wholesale price)
जब से इंसान ने अपना बदन को कपड़ो से ढकना सीखा हैं । तब से आज तक और आगे आने वाले समय तक । इसकी उपभोक्ताओं द्वारा मांग न कभी कम हुआ हैं और न ही कम होगा। क्योंकि जब तक इंसान हैं तब तक फशन भी रहेगा। इस थोक विक्रेता की दुकान को शुरू करने से पहले आपको कपड़ा उद्योग के बारे में पर्याप्त जानकारी होनी चाहिए। क्योंकि इसमें बहुत प्रकार के कपडे होते हैं । जैसे लेडीज की साड़ी , सूट , सलवार आदि।आदमियों के अलग प्रकार के ,इसमें रेडीमेट गारमेंट्स का कपड़ो का दुकान सबसे अच्छा होता हैं। आप टेक्सटाइल में कपड़ो के थोक विक्रेता की दुकान करके बहुत ही ज्यादा प्रॉफिट कर सकते हैं।
स्टूडेंट एंड ऑफिस प्रोडक्ट में थोक विक्रेता की दुकान :-
पढ़ने वाले स्टूडेंट हो या ऑफिस में काम करने वाले कर्मचारी ,इनको कागज, फाइलें,नोटबुक, डायरी, क्लिप, स्टेपलर, पेन, पेंसिल, आदि प्रोडक्ट की हमेशा जरुरत रहती हैं। और मार्किट में इन प्रोडक्ट की डिमांड हमेशा बनी रहती है।यह एक अत्यधिक आकर्षक और लाभदायक थोक विक्रेता की दुकान का अच्छा आईडिया हैं।आप स्टूडेंट एंड ऑफिस प्रोडक्ट में थोक विक्रेता की दुकान करके बहुत ही ज्यादा प्रॉफिट कर सकते हैं।
फुटवेयर सामानों के थोक विक्रेता की दुकान :-
आजकल हर कोई नए नए डिज़ाइन का शौकीन होता जा रहा हैं। क्योंकि हर कोई अलग दिखाई देना चाहता है। रेडीमेट गारमेंट्स का कपड़ो का दुकान के बाद फुटवेयर सामानों के थोक विक्रेता की दुकान करना एक अत्यधिक आकर्षक और लाभदायक थोक विक्रेता की दुकान का आईडिया हैं।आप फुटवेयर सामानों के थोक विक्रेता की दुकान करके बहुत ही ज्यादा प्रॉफिट कर सकते हैं।
हमने आपको ऊपर जितने भी (wholesale price)थोक विक्रेता की दुकान के बारे में बताया हैं। आप उन में से किसी एक का चुनकर आपने थोक विक्रेता का नया बिज़नेस करके अच्छा प्रॉफिट कमा सकते हैं।
अन्य लिंक्स :-
चाय की दुकान का बिज़नेस कैसे शुरू करे ? Tea Stall Business Kase Kare
[…] Ideas लाभदायक व्यवसाय शुरू कर सकते हैंWholesale ka Dukan Kase Suru Kareथोक दुकान कैसे शुरू करे ?How To Chat Without Opening […]