आज आपको बताएंगे की WhatsApp Pr khud ko Unblock kaise kare? यानि How to unblock yourself on WhatsApp? WhatsApp दुनिया का सबसे लोकप्रिय मैसेजिंग ऐप है। WhatsApp अपने यूजर्स की सुविधा के लिए समय-समय पर नए-नए फीचर्स लॉन्च करता रहता है। सभी Android उपयोगकर्ता WhatsApp का उपयोग करते हैं। आप भी व्हाट्सएप का इस्तेमाल कर रहे होंगे। कई बार आपके दोस्त या प्रेमिका ने आपको व्हाट्सएप पर ब्लॉक कर दिया है। और आप खुद को Unblock करना चाहते हैं? तो आज के इस आर्टिकल में हम आपको एक ऐसे ऐप के बारे में बताने जा रहे हैं। जिसकी मदद से आप आसानी से खुद को अनब्लॉक कर सकते हैं।
कई बार हमारे दोस्त किसी वजह से हमें व्हाट्सएप पर ब्लॉक कर देते हैं। जिसके बाद हम बहुत परेशान हो जाते हैं क्योंकि हमें दोस्तों का कोई अपडेट नहीं मिलता है। लेकिन आप अपने दोस्त के WhatsApp पर खुद को unblock कर सकते हैं। इसका तरीका काफी आसान है। आप यह काम चंद मिनटों में कर सकते हैं। वो भी बिना किसी मदद के, आइए जानते हैं। नमस्कार दोस्तो आप सब का हमारे ब्लॉग पर स्वागत है। अगर आप पहली बार आए हैं तो बता दें की यहां पर तकनीक और इंटरनेट से जुडी जानकारी शेयर करते रहते हैं।
Unblock Kaise Kare

आपको बस नीचे दिए गए आसान स्टेप्स को फॉलो करना है। फिर आपका काम बन जायेगा।
1.सबसे पहले आपको अपने व्हाट्सएप की सेटिंग में जाना है। और यहां अकाउंट पर क्लिक करना है। इसके बाद Delete my account पर क्लिक करें।
2.इसके बाद आपसे आपका व्हाट्सएप नंबर पूछा जाएगा। फिर नंबर डालें और अपना व्हाट्सएप अकाउंट डिलीट कर दें। अकाउंट डिलीट करने के बाद व्हाट्सएप को भी अपने मोबाइल से अनइंस्टॉल करना होगा।
3.अब आपको मोबाइल को रीबूट या रीस्टार्ट करना है, उसके बाद Play Store में जाकर दोबारा WhatsApp इंस्टॉल करें। अब अपना नंबर दर्ज करें और फिर से एक व्हाट्सएप अकाउंट बनाएं।
4.जब आपका अकाउंट बन जाएगा। तो आपको आपके मित्र के व्हाट्सएप द्वारा unblock कर दिया जाएगा। और जितने भी व्हाट्सएप कॉन्टैक्ट्स आपके मोबाइल में हैं। वे सभी आपकी फ्रेंड लिस्ट में वापस आ जाएंगे।
Conclusion
तो बस दोस्तो आज के लिए बस इतना ही . उम्मीद करते हैं की आपको हमारा लेख पसंद आया होगा। जिसमे हमने आपको बताया है की WhatsApp Pr khud ko Unblock kaise kare? इस लेख को अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे. जिसको इस चिज की जानकारी नहीं है। कुछ पूछना हो तो comments में पूछ सकते हैं। इस तरह की और updates के लिए आप notification subscribe कर सकते है। Essay in Dosti True Friendship in Hindi दोस्ती या सच्ची मित्रता पर निबंध
[…] WhatsApp Pr khud ko Kaise Unblock kare? […]
[…] WhatsApp Pr khud ko Kaise Unblock kare? […]