Virat Kohli Biography in Hindi
दिल्ली में 5 नवंबर, 1988 को एक पंजाबी परिवार में जन्मे Virat Kohli को आज दुनिया के सबसे प्रतिभाशाली क्रिकेटरों में से एक के रूप में जाना जाता है। विराट कोहली के पिता एक आपराधिक वकील थे और उनकी मां एक गृहिणी हैं। वह अपने भाई बहनो में सबसे छोटा है और उसके बड़े भाई का नाम विकास कोहली है और उसकी बड़ी बहन का नाम भावना है।
उनके परिवार के अनुसार जब कोहली 3 साल के थे तभी उन्होंने क्रिकेट बैट हाथ में ली थी, और अपने पिता को बोलिंग करने कहा था। Virat Kohli एक मध्यक्रम के बल्लेबाज हैं और दायें हाथ के मध्यम गति गेंदबाज भी हैं। ये प्रथम श्रेणी क्रिकेट में दिल्ली का प्रतिनिधित्व करते हैं और इंडियन प्रीमियर लीग में रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर के कप्तान हैं।चलो शुरू करते हैं विराट कोहली का जीवन परिचय
विराट कोहली का जीवन परिचय और रिकार्ड्स – Virat Kohli Biography in Hindi

विराट कोहली की जीवन की जानकारी संक्षिप्त मे – Some Information of Virat Kohli
इनके जीवन से सबंधित छोटी से छोटी जानकारी जिसे हर कोई जानना चाहता है हमने इसके लिए निचे कुछ जानकारी दिया है :-
- नाम – विराट कोहली
- उपनाम – रन मशीन , चीकू
- व्यवसाय- भारतीय क्रिकेटर
- लंबाई – से . मी .175मी 1.75फीट इंच 5′ 9″
- वजन – 72 किलोग्राम
- आंखों का रंग – काला
- बालों का रंग – काला
- अंतरराष्ट्रीय शुरुआत वनडे- 18 अगस्त 2008, श्रीलंका के खिलाफ
- टेस्ट- 20 जुन 2011, वेस्टइंडीज के खिलाफ
- टीम के खिलाफ खेलना पसंद – पाकिस्तानऑस्ट्रेलिया
- पसंदीदा शॉर्ट- कवर ड्राइव फ्लिप शॉर्ट
- जन्म स्थान – दिल्ली ,भारत
- राशि – वृश्चिक
- शैक्षणिक योग्यता – बारहवीं कक्षा
- परिवार पिता- स्वर्गीय प्रेम कोहली
- माता – सरोज कोहली
- बहन – भावना कोहली
- भाई – विकास कोहली
- कोच – राजकुमार शर्मा
- धर्मा – हिंदू
- शौक – व्यायाम, यात्रा, गायन, नृत्य
विराट कोहली की शिक्षा – Virat Kohli Education
बचपन से हम कहावत सुनते हैं आ रहे हैं ‘पढ़ोगे लिखोगे तो बनोगे नवाब, खेलोगे-कूदोगे तो होगे खराब’ लेकिन ये कहावत हमारे क्रिकेटर पर फिट नहीं बैठती। क्योंकि खेलकर ही ये क्रिकेटर पूरी दुनिया में देश का नाम रौशन कर रहे हैं।
टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज Virat Kohli को पढ़ाई के लिए ज्यादा वक्त नहीं मिला, उन्होंने 12वीं तक ही पढ़ाई की हैं। इनकी प्रारम्भिक शिक्षा विशाल भारती पब्लिक स्कूल, दिल्ली से हुई थी। इनका विशेष ध्यान क्रिकेट पर था। जिसके चलते मात्र आठ-नौ साल की उम्र मे इनके पिता ने इनको क्रिकेट क्लब मे दाखिला दिला दिया। जिससे यह सही तरीके से क्रिकेट सीख सके। जिस स्कूल मे इनकी प्रारम्भिक शिक्षा चल रही थी। वहा सिर्फ और सिर्फ शिक्षा पर ध्यान दिया जाता था। खेल का प्रशिक्षण नही दिया जाता था।
तब इनके पिता ने इनकी स्कूल बदलने की सोची तथा ऐसी स्कूल मे दाखिला दिलाया जहा पर शिक्षा तथा खेल दोनों पर ध्यान दिया जाता है। व कक्षा नवी से इनको सेविअर कॉन्वेंट सीनीयर सेकेंडरी स्कूल,पश्चिम विहार, दिल्ली मे दाखिला दिला दिया। खेल मे रूचि होने के कारण इन्होंने मात्र बारहवीं तक शिक्षा हासिल की तथा पूरी तरह से क्रिकेट पर मेहनत करी हैं।
विराट कोहली का प्रारंभिक करियर – Virat Kohli Early Career
हम विराट कोहली के करियर को देखे बिना उनके जीवनी की शुरुआत नहीं कर सकते। शुरूआती करियर में विराट कोहली दुनिया के बेहद बड़े खिलाड़ी बन गए हैं। एक मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज साथ में दाहिने हाथ के गेंदबाजभी है। 2002 में, उन्होंने अंडर फिफ्टीन खेला। 2004 में उन्हें अंडर-17 में चुना गया था। फिर, उस समय, जैसे-जैसे समय आगे बढ़ा, उनकी खेलने की रणनीति में बदलाव आया, 2006 में वे शीर्ष पायदान के लिए खेलने गए। उन्हें हर 2008 में अंडर-19 के लिए चुना गया था।
अंडर-19 वर्ल्ड कप का उनका पहला मैच मलेशिया में हुआ था, जिसमें भारत को जीत मिली थी. इस मैच के बाद उनके करियर में एक और निर्णायक क्षण आया। फिर, उस समय, उन्हें एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय के लिए चुना गया था, यह मैच श्रीलंका के खिलाफ था जब वह सिर्फ 19 वर्ष के थे। फिर, उस समय धीरे-धीरे वे लगातार चुने गए और 2011 में उन्हें विश्व कप खेलने का मौका मिला। जब उन्होंने पहला वर्ल्ड कप खेला था तब भारत जीता था। उन्होंने 20-20 मैच में विश्वसनीय प्रगति की और 2014 और 2016 में मैन ऑफ द मैच का खिताब भी जीता। फिर लगातार भारत की जीत होती गई और उन्हें अच्छे बल्लेबाजो में गिनती होने लगी।
कोहली तब सुर्खियों में आए जब वह अपने पिता के निधन के बाद कर्नाटक के खिलाफ रणजी ट्रॉफी मैच में दिल्ली के लिए खेल रहे थे। मलेशिया में आयोजित 2018 क्रिकेट विश्व कप में विजय भारतीय टीम के कप्तान बने। चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने छह मैचों में 47 के औसत से 236 रन बनाए। उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ यह मैच खेला। वह प्रत्येक मैच को गंभीरता के साथ खेलते थे, ऑस्ट्रेलिया में 2009 के इमर्जिंग प्लेयर्स टूर्नामेंट में भारत की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। विराट कोहली ने आखिरी में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शतक जड़ा और भारत को 17 रन से जीत मिली।
विराट कोहली की शादी – Virat Kohli Marriage
भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली और बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा की शादी को आज (11 दिसंबर) को 4 साल हो गए हैं। इस कपल को प्यार से विरुष्का कहा जाता है। दोनों अब पेरेंट्स भी बन गए हैं। उनकी बेटी का नाम वामिका है। अनुष्का शर्मा और विराट कोहली की पहली मुलाकात एक शैंपू एड के दौरान हुई थी। विराट ने खुद एक इंटरव्यू में इस बात का जिक्र किया था। कोहली ने बताया था कि पहली मुलाकात में नर्वस होने के कारण उन्होंने बेकार सा जोक कह दिया था।
विराट कोहली और अनुष्का शर्मा 11 दिसंबर 2017 को शादी के बंधन में बंधे थे। उन्होंने इटली में शादी की थी और बिल्कुल ही खास लोगों को बुलाया था। यह उस साल की सबसे खास शादियों में से एक रही थी। शादी के बाद चौथे साल में ही विराट कोहली और अनुष्का शर्मा पैरेंट्स भी बने। 11 जनवरी 2021 में उनके घर बेटी ने जन्म लिया, जिसका नाम उन्होंने वमिका रखा । विरुष्का ने अब तक वमिका का चेहरा सही तरीके से किसी को नहीं दिखाया है।
विराट कोहली का वन डे इंटरनेशनल मैच करियर – Virat Kohli One Day Match Career
विराट कोहली वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में शुमार हैं। उन्होंने अब तक 254 मुकाबलों में 59.07 के एवरेज से 12169 रन बनाए हैं। खास बात है कि उनके नाम वनडे में 43 शतक और 62 अर्धशतक दर्ज हैं। कोहली ने अपने वनडे करियर में 1140 चौके और 126 छक्के लगाए हैं। कोहली वनडे में सबसे तेज 12000 रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं । कप्तान के तौर पर भी उनका रिकॉर्ड बेहद शानदार है।इसमें उनका उच्च स्कोर 183 रन का है। इस फॉर्मेट में दुनिया में सबसे ज्यादा शतक जड़ने के मामले में सचिन तेंदुलकर के बाद वो दूसरे नंबर पर हैं।
विराट कोहली का टेस्ट मैच का करियर – Virat Kohli Test Match Career
9 दिसंबर 2014 को भारतीय क्रिकेट विराट कोहली (Virat Kohli) को पहली बार टेस्ट में कप्तानी मिली थी। कोहली ने चार मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले गेम में एडिलेड ओवल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ (India vs Australia) कप्तानी की और यहीं से अपने सबसे टेस्ट क्रिकेट की शुरुआत बतौर कप्तान की। इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के 364 रनों का पीछा करते हुए टीम इंडिया को 48 रन से हार मिली थी।
विराट कोहली को बतौर कप्तान पहला टेस्ट जीतने के लिए 5 टेस्ट मैचों का तक इंतजार करना पड़ा। इसमें से 2 टेस्ट में उन्हें हार का सामना करना पड़ा, जबकि 2 मैच ड्रॉ रहे। 20 अगस्त 2015 कोलंबो में विराट कोहली की कप्तानी में खेले गए टेस्ट में टीम इंडिया ने मेजबान श्रीलंका को 278 रन से हराया। यह विराट कोहली की बतौर कप्तान पहली टेस्ट जीत थी।
उनके ओवरऑल टेस्ट करियर की बात करें तो 97 मैच में विराट ने 50.65 के औसत से 7801 रन बनाए हैं। पिछले दो सालों में उनका औसत आधा रह गया है। वहीं 84 मैच में 27 शतक लगाने वाले विराट पिछले 13 मैच में कोई शतक नहीं लगा पाए हैं।
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में विराट कोहली का करियर – Virat Kohli IPL Career
आईपीएल के 14वें सीजन (IPL 2021) में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की टीम एलिमिनेटर मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) से हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गयी । इस हार के साथ ही आरसीबी के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) की कप्तानी पारी का भी अंत हो गया। विराट ने इस सीजन का दूसरा हाफ शुरू होने से पहले ही कप्तानी छोड़ने का ऐलान किया था। उन्होंने अपने वर्कलोड के मैनेज करने के लिए यह कदम उठाया है।
विराट कोहली ने 2008 में IPL का पहला मैच खेला था। उस दौरान विराट को रॉयल चेलेंजर्स, बैंगलोर ( RCB ) की टीम के लिए 20 लाख रुपए में खरीदा था। इन्होंने तब 13 मैचों में 165 रन बनाए थे और 15 का एवरेज था।
आईपीएल में विराट के कप्तानी करियर का अंत जरूर हुआ है। लेकिन उन्होंने साफ कर दिया है। कि वह इस लीग में अपनी इसी फ्रैंचाइजी के साथ आगे भी खेलते रहेंगे । हालांकि विराट को अपने इस कप्तानी करियर में एक मलाल जरूर रहेगा कि वह लगातार 9 सालों तक कप्तानी करने के बावजूद इस टीम को एक भी बार आईपीएल चैंपियन नहीं बना सके।
विराट कोहली के विवाद – CONTROVERSY of VIRAT KOHLI

विवाद जों कि हर किसी कि जिंदगी मे होते है। VIRAT KOHLI से कुछ जाने-अनजाने मे होते है। जिनका किसी को अंदाजा नही होता है ।ठीक उसी तरह जब क्रिकेट के करियर मे इनकी शुरुआत हुई थी। तब Virat Kohli को भी नही पता था कहा कब कैसे रहना और बोलना होता है ।तब इनसे से भी कई भूल हुई है जैसे
- इन्होंने मैच के शुरुवाती दिनों मे बीच की ऊँगली दिखा कर मैदान मे बैठी जनता की तरफ इशारा किया। यह क्रिकेट के मुख्य नियम के खिलाफ तथा अपमानजनक था । जिसकी भरपाई इनको करनी पड़ी और अपने मैच शुल्क का पचास प्रतिशत इनको जुर्माने के रूप में भरना पड़ा।
- सन् 2015 मे इनका और अनुष्का शर्मा के अफेयर के बारे मे एक पत्रकार ने अपने पेपर मे न्यूज़ छाप दी। जों इनको अच्छी नही लगी। और इन्होंने उस पत्रकार को गुस्से मे बहुत बुरा-भला बोला, जिसके लिये इनको बाद मे उनसे माफी मांगनी पड़ी।
- इनका और अनुष्का शर्मा का अफेयर बहुत प्रसिद्ध था। जिसके चलते इन्होंने मैच के दौरान उनसे चैटिंग की थी। जों कि नियम बीसीसीआई के नियम विरुद्ध हैं। इसमे इनको सिर्फ समझाइश दे कर छोड़ दिया गया।
- इसके अलावा कई विवाद हुए स्मिथ तथा कोहली का विवाद, गौतम गंभीर से विवाद तथा इसके अलावा भी इनके अब तक के करियर में कई छोटे-छोटे विवाद हुये है।
विराट कोहली के रिकॉर्ड्स – Virat Kohli Records
- 22 साल की उम्र तक (सचिन तेंदुलकर और सुरेश रैना के बाद) 2 वनडे शतक बनाने वाले तीसरे भारतीय।
- एकदिवसीय क्रिकेट में सबसे तेज 1000, 3000, 4000 और 5000 रन पूरे करने वाले भारतीय।
- विश्व कप पदार्पण (2011) में शतक बनाने वाले पहले भारतीय।
- एक भारतीय द्वारा सबसे तेज शतक (2013 में भारत के जयपुर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 52 गेंदों में)।
- सबसे तेज 25 वनडे टन स्कोर करने के लिए।
- सबसे तेज 7,500 एकदिवसीय रन तक पहुंचने के लिए।
- एक कैलेंडर वर्ष में 9 टेस्ट जीत दर्ज करने वाले पहले भारतीय कप्तान।
- लगातार 5 टेस्ट सीरीज जीतने वाले पहले भारतीय कप्तान।
- राहुल द्रविड़ के बाद एक कैलेंडर वर्ष में 1000 से अधिक टेस्ट रन बनाने वाले पहले भारतीय, जिन्होंने 2011 में 1145 रन बनाए थे।
- डॉन ब्रैडमैन और रिकी पोंटिंग के बाद एक कैलेंडर वर्ष में 3 दोहरे शतक लगाने वाले तीसरे खिलाड़ी।
- डॉन ब्रैडमैन, ग्रीम स्मिथ, माइकल क्लार्क जैसे 4 दोहरे शतकों के रिकॉर्ड को साझा करता है।
- टेस्ट में 235 का उच्चतम स्कोर किसी भारतीय कप्तान द्वारा टेस्ट में सर्वोच्च स्कोर है।
- विदेशी टेस्ट में दोहरा शतक बनाने वाले पहले भारतीय टेस्ट कप्तान।
- आईपीएल में एक साल में सर्वाधिक शतक (4)।
- आईपीएल में एक सीजन में सर्वाधिक रन (आईपीएल 9-2016 में 973 रन)।
- ODI क्रिकेट में लगातार 3 शतक बनाने वाले पहले भारतीय।
- सबसे तेज 10,000 एकदिवसीय रन और 205 पारियों में अंक तक पहुंचे।
- किसी भी भारतीय कप्तान द्वारा सर्वाधिक रन बनाने वाला खिलाड़ी। उन्होंने 19 जनवरी 2020 को बेंगलुरु में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलते हुए यह उपलब्धि हासिल की।
- अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे तेज 19,000 रन बनाने वाले खिलाड़ी।
- धोनी ने जहां 330 पारियों में 11,208 रन बनाए, वहीं कोहली ने कप्तान के तौर पर उन्हें महज 199 पारियों में पछाड़ दिया।
- उन्होंने कप्तान के रूप में 11208 रन बनाए, जो किसी भी भारतीय द्वारा सबसे अधिक है। उन्होंने पूर्व कप्तान एमएस धोनी को पीछे छोड़ दिया, जिन्होंने कप्तान के रूप में 11207 रन बनाए।
विराट कोहली अवार्ड्स – Virat Kohli Awards

विराट कोहली ने आज सफलता के इस मुकाम तक पहुंचे हैं लेकिन यहां तक पहुंचने में उन्हें कई तरह की परेशानियों का भी सामना करना पड़ा। वे कई विवादों में भी रह चुके हैं। वहीं किक्रेट में अपने योगदान के लिए विराट को कई अवार्ड्स से भी नवाजा गया जिनके बारे में नीचे लिखा गया है –
- 2012- पीपुल चॉइस अवॉर्ड फॉर फेवरेट क्रिकेटर
- 2012- आाईसीसी ओडीआई प्लेयर ऑफ द इयर अवॉर्ड
- 2013- अर्जुन अवॉर्ड फॉर क्रिकेट
- 2017- सीएनएन-आईबीएन इंडियन ऑफ द इयर
- 2017- पदम श्री अवॉर्ड
- 2018- सर गर्फिएल्ड सोबर्स ट्रॉफी से विराट को नवाजा गया।
विराट कोहली के रोचक तथ्य – Virat Kohli Interesting facts
- विराट कोहली ने 2008 के ODIs से अपने क्रिकेट कैरियर की शुरआत की थी।
- अपने पहले ODIs मैच में मात्र12 रन ही बनाये थे।
- विराट कोहली को लोग प्यार से चीकू भी बुलाते है, उनका यह नाम बचपन में उनके कोच ने रखा था।
- शुरु में विराट कोहली बचपन से ही गलियों में क्रिकेट खेला करते थे। उनकी इस खूबी को लोगो ने देखा और उनके पिता को कोहली को कोचिंग दिलाने की सलाह दी।
- जब विराट कोहली 9 साल के थे, तब उन्होंने वेस्ट दिल्ली क्रिकेट अकैडमी में अपना नाम दर्ज करवाया था। यहाँ विराट को राजकुमार शर्मा से ट्रेनिंग मिली थी।
- ये बहोत ज्यादा चर्चा में तब आये थे, जब उनके पिता प्रेम-जी की मृत्यु के दिन ही वह कर्नाटक के खिलाफ रणजी ट्रॉफी मैच को दिल्ली में खेलने गए थे। कोहली ने इस मैच में 90 रन बनाए थे। और मैच को पूरा करने के बाद ही उन्होंने अपने पिता का अंतिम संस्कार किया था।
- विराट कोहली को टैटू रखने के बड़े शौकीन है, इसलिए उन्होंने अपने हाथ पर गोल्डन ड्रैगन टैटू बनवा रखा है। और इस टैटू को वो लक्की भी मानते है।
- इनको क्रिकेट के साथ-साथ फुटबॉल को भी बहुत पसंद करते है।
- ये जितना हर साल कमाते है उनमें से कुछ गरीब और निर्धन बच्चों की मदद में भी लगाते है। और जब भी किसी को मदद की जरूरत होती है तो दिल खोलकर मदद करते है।
- आप प्रथम क्लास क्रिकेट में दिल्ली की तरफ से खेलते है।
- और आईपीएल में रॉयल चैलेंजर बंगलोर की तरफ से खेलते है।
- विराट कोहली भारतीय क्रिकेट टीम अंडर 19 के कप्तान भी रह चुके है।
- इनको दुनिया का दूसरा सबसे ज्यादा बिक्री योग्य एथलीट की रेटिंग्स दी गई है।
कृप्या इसे जरूर पढ़े:-
Tipu Sultan‘मैसूर का शेर’ का इतिहास – Tipu Sultan History in Hindi
सुनीता विलियम्स कौन है ? Sunita Williams Biography in Hindi
कल्पना चावला जी कौन थी ? Kalpana Chawla Biography in Hindi
Indian Army ज्वाइन कैसे करे 2022- Indian Army Join Kaise Kare
WordPress Website Password Kaise change kare?
FAQ.
Q. विराट कोहली का बचपन का नाम क्या था? What was the childhood name of Virat Kohli?
Ans. चीकू, रन मशीन
Q. विराट कोहली कौन से राज्य के हैं? Which state does Virat Kohli belong to?
Ans. विराट कोहली का जन्म दिल्ली में 5 नवम्बर 1988 को हुआ था। उनके माता और पिता सरोज कोहली और प्रेमजी है।
Q. विराट कोहली के भाई का क्या नाम है? What is the name of Virat Kohli’s brother?
Ans. विकास कोहली
Q. विराट कोहली का जन्म कब हुआ है? When is Virat Kohli born?
Ans. 5 नवंबर 1988 (आयु 33 वर्ष), नई दिल्ली
[…] Virat Kohli का जीवन परिचय और रिकार्ड्स – Virat Kohli B… […]