दोस्तो आज हम बात करेगे Teachmint kya hai ,इसे Khud ka coaching app भी कहते है।ये एक online coaching app जहाँ से आप मुफत मे coaching institute open कर सकते हैं। तो आइये आज का टॉपिक स्टार्ट करते है। दोस्तो आप सब का हमारे ब्लॉग पर स्वागत है। अगर आप पहली बार आए हैं तो बता दें की यहां पर बिज़नेस ,हेल्थ ,हिंदी essay , तकनीक और इंटरनेट से जुडी जानकारी शेयर करते रहते हैं। अगर आप उन्हे मिस नहीं करना चाहते तो हमारे ब्लॉग की notification को bell icon दबाकर subscribe कर लें।
Teachmint Kya Hai ?:-
यह एक ऐसी App है। जहा से आप अपनी खुद का coaching institute open कर सकते है।और खुद की coaching खोल के पैसे भी कमा सकते है ।और अगर आप किसी चीज मे perfect हैं और आपके पास पैसे नही है। तो आप Teachmint की मदद से आप सब कुछ create कर सकते है। टेस्ट वगेरा सब कुछ। हम इसके एक एक features के बारे मे आपको बातएंगे।
Teachmint का Founder and CEO कौन हैं? :-
Shree Mihir Gupta इस App के Founder and CEO है। और इसके Co-Founder Divyansh Bordia है। ये तो इसकी बेसिक जानकारी है। अब बताते है इसको कैसे download करेगे। क्या क्या इसके features है।
क्या Teachmint app भारत का App है?:-
जी हाँ दोस्तो ये Techmint app भारत का App है। इसे IIT Bombay और IIT Delhi के कुछ लोगो ने इसको develop किया है।और Mihir Gupta , Payoj Jain, Divyansh Bordia और Anshuman Kumar इन लोगो ने इस application को डिवैलप किया है।
How To download Teachmint app :-
इसके features जानने से पहले आपको ये तो पता होना चाहिए। की ये application आप download कहाँ से करेंगे। अब आपको बताते है ये application download कहाँ से करे। ये app आपको google play store पर मिल जाएगी। वह से आप Teachmint app download कर सकते है।अगर आप एक ios user है। यानि की आप का phone apple का है , तो ये application अभी तक update नही हुआ है।
आप इनकी साइट से भी ये application download कर सकते है। और आप उनसे पूछ भी सकते है की ये application apples users के लिए है या नही। लेकिन ये ios के लिए नही है। आप फिर भी पूछ सकते है। अब इसके कुछ features जान लेते है ।

Features :-
आप इसे जैसे ही open करते है। तब आपको ये पूछेगा की आप एक teacher है। या students हैं। तो आप अपना proffession डाले। अपनी कुछ simple details fill करने के बाद आप अपनी क्लास का time table सेट करे।
Classroom create:-
आप जब इसमे time table सेट कर देते है। इसके बाद आपके सामने create classroom का ऑप्शन आएगा। जहा से आप आपने हिसाब से क्लास क्रिएट कर सकते है। सबसे पहले आपके सामने click करते ही class name पूछेगा। उसमे आपकी क्लास का नाम डाले। जो चीज आप teach करोगे। वो fill करने के बाद आपसे subject पूछेगा।
तो आप जिस चीज का subject पढ़ने चाहते हो वो डालिए । फिर अपने according days select करे। और जब आप जिस किसी के पास send करोगे तब उसको enroll का option आएगा। और इस चीज से आप कैसे पैसे कमा सकते हो। तो हमे support करे। इस post के जब 1000 views आ जाएगे तब हम उसका भी आर्टिक्ल भी लिख देगे।
दोस्तो आज के लिए बस इतना ही। हम उम्मीद करते हैं की आपको हमारा लेख पसंद आया होगा। जिसमे हमने आपको बताया है की Teachmint kya hai . इस लेख को अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे। कुछ पूछना हो तो comments में पूछ सकते हैं। इस तरह की और updates के लिए आप notification subscribe कर सकते है।
[…] Teachmint Kya Hai , Khud Ka Coaching App […]