Tea Shop का बिज़नेस कैसे शुरू करे ? (Tea Shop Business in Hindi )(Start Tea Shop)
दुनिया भर में Tea एक ऐसा पये है जो की पानी के बाद सबसे ज्यादा पीया जाता हैं। हमारे देश में Tea को सिर्फ थकन मिटने के लिए ही नहीं पीते हैं ,बल्कि यह मेहमान आने पर ,भाईचारा ,रिश्तेदारी ,सदभावना बढ़ाने के लिए भी पीया जाता हैं। इसे हम सुबह का आलस दूर करने ,नींद भागने और ताजगी के लिए भी पीते हैं। सुबह की चाय हो या शाम की चाय हो ,अगर हम चुस्की न ले तो जीवन ही बेकार लगने लगता हैं।
चाय का ये पये दुनिया भर में बहुत पुराने समय से ही पीया जा रहा हैं। आज के समय में तो इसका महत्व इतना बढ़ गया है की हर गली नुकड़ पर चाय की दुकान मिल जाती हैं।
आपकी सोच :-
अब आप सोचे की जब इसकी इतनी मांग है तो अगर हम इसे एक बिज़नेस का रूप दे दे तो सोचिये इसमें कितना प्रॉफिट हो सकता हैं। और इसमें निवेश बहुत ही काम लगता हैं। अब पहले वाला जमाना नहीं हैं की चाय की दुकान से हम सिर्फ अपना गुजरा ही कर सकते थे। अभी इसमें बहुत ही ज्यादा प्रॉफिट कर सकते हैं।आजकल ऐसे बहुत से स्टार्टअप हुए हैं जिनहोंने अनेक शहरो में चाय के स्टाल लगाकर ,अनेक तरह की चाय बनाकर बेच रहे हैं ,और बहुत ही ज्यादा प्रॉफिट कर रहे हैं।
Tea Shop क्यों करे :-
हम अपने लेख में ऊपर बता चुके हैं की चाय का हमारे जीवन में कितना महत्व हैं। अगर आप आंकड़ों की और देखे तो इंडिया चाय के उत्पादन में पुरे विश्व में दूसरे नंबर पर आता हैं। और हम इस उत्पादन का 75 % उपयोग इंडिया में ही कर लेते हैं। इस बात से हम समझ सकते है की चाय की हमारे देश में कितनी खपत होती है। यानि की हमारे देश में चाय पिने वालो की कोई कमी नहीं हैं।
और जिस प्रोडक्ट की डिमांड ज्यादा होती हैं ,उसका बिज़नेस भी अच्छा प्रॉफिट देता हैं। इंडिया में कई प्रकार की चाय जैसे अदरक वाली चाय ,इलायची वाली चाय ,दूध वाली चाय ,बिना दूध वाली चाय, Bubble Tea और ग्रीन टी का बहुत ही ज्यादा चलन हैं।
Tea Shop कैसे शुरू करे :-
अभी आपने अगर ये फैसला कर लिया है की आपको चाय का बिज़नेस करना ही है ,तो हम आपको बता दे की चाय का बिज़नेस करना बहुत ही आसान हैं ,बस आप निचे दिया गया बातो का धयान रखे :-
Tea Shop स्थान का चुनाव करे :- (Tea Stall Near Me )
किसी भी बिज़नेस की सफलता में उसकी लोकेशन का बहुत ही ज्यादा योगदान होता हैं। आपको चाय की दुकान के लिए ऐसे स्थान का चुनाव करना हैं जहाँ पर भीड़ बहुत ही ज्यादा रहती हो। जैसे रेलवे सटेशन ,बस स्टैंड ,हॉस्पिटल ,स्कूल कालेज के बहार ,ऑफिस ,हॉस्टल के पास ,चौराहा या मैन बाजार के पास आदी।
Tea Shop सस्ता कच्चा माल :-
चाय के लिए जरुरी है -चायपत्ती ,दूध ,चीनी और पानी। तो आपको इन सभी चीजों के बारे में पता करना हैं की ये सभी चीजे कहाँ पर थोक में और सस्ती मिलती है। बस आपको सस्ते का समझौता गुणवत्ता से नहीं करना है। गैस सिलेंडर ,बर्तन ,और फर्नीचर आदी को भी लेते समय इन बातो का ध्यान रखना हैं।
Tea Shop मार्किट सर्वे :-
आप अपनी मार्किट में जाकर पता लगाए की लोग चाय को कैसे बनाकर बेच रहे हैं। और लोग कैसी चाय पीना पसंद करते हैं। फिर इसमें अपना आईडिया मिलकर इसे एक नए रूप में ,नए स्वाद में बनाकर लोगो को बेचे।
Tea Shop को फेमस कैसे बनाये :-
आपका व्हवहार :-
कोई भी बिज़नेस तभी चल सकता हैं जब आपका बोलचाल अच्छा हो। आपका व्हवहार सभी को पसंद आये इसलिए बहुत ही सरल तथा खुश रहे।
सफाई :-
अपनी दुकान में साफ सफाई का विशेष धयान रखे क्योंकि कहते है जहाँ साफ सफाई रहती हैं वहां धन की देवी रहती हैं।

बठने की जगह :-
आप अपनी दुकान पर कुछ स्टूल,चेयर और बेंच भी रखे ताकि लोग इन पर बैठकर गपसप करके बातो का भी आनंद ले सके।
एंटरटेनमेंट :-
आपअपनी दुकान में कुछ हल्का फुल्का ,धीरे धीरे बजाना वाला संगीत भी रख सकते हैं जिससे लोगो को एक अलग माहौल का अहसास होता रहे।
सजावट :-
आप अपनी दुकान या स्टाल को ऐसे सजाये की वह दूर से ही लोगो को आकर्षित करे।
खाने का सामान :-
खाली चाय पीना लोग काम ही पसंद करते हैं इसलिए चाय के साथ कुछ खाने का सामान जैसे बिस्कुट ,पानी ,नमकीन ,केक आदी रखे। इससे आपका प्रॉफिट और भी ज्यादा होगा।
टेस्ट :-
आप अपनी ( Tea Shop Business in Hindi )चाय का बनाने का ऐसा यूनिक तरीका रखे जो दुसरो से थोड़ा अलग हो और उसका टेस्ट भी औरो से बढ़कर हो।
आप अगर ऊपर बताया गया बातो का धयान रखकर ( Start Tea Shop )आपका एक अलग ही ब्रांड और स्वाद बना सकते है। इससे आपको आगे अपना बिज़नेस बढ़ाने में काफी सहायता होगी। आशा है की आपको हमारा ये लेख काफी अच्छा लगा होगा।
अन्य लिंक्स :-
[…] चाय की दुकान का बिज़नेस कैसे शुरू करे ? Tea… […]
[…] चाय की दुकान का बिज़नेस कैसे शुरू करे ? Bub… […]
[…] चाय की दुकान का बिज़नेस कैसे शुरू करे ? Bub… […]
[…] चाय की दुकान का बिज़नेस कैसे शुरू करे ? Tea… […]