व्हाट्सएप पर हाई क्वालिटी फोटो कैसे भेजें?Send Photos Without Loosing Quality With Whatsapp In Hindi
दोस्तों आज हम बताने वाले हैं की , How Send Photos Without Loosing Quality With Whatsapp । आज के समय में व्हाट्सएप दोस्तों और परिवार से, बात करने का एक अच्छा पलेटफार्म हैं। कई ऑफिस में भी इंटरऑफिस कमिनिकेशन के लिए भी , इस ऐप का प्रयोग करते हैं। यह फोटो और वीडियो आदान – प्रदान करने का आसान माध्यम हैं। जब हम इस पर कोई फोटो शेयर करते हैं ,तो उसका क्वालिटी कुछ कम हो जाता हैं। आज हम आपको इसी प्रॉब्लम का हल बताने वाले हैं।
WhatsApp अपने यूजर्स को बेहतरीन सुविधा देने के लिए लगातार , नए-नए फीचर लाता रहता है।जिससे इसे प्रयोग करना और भी ज्यादा आसान हो सके। इस बार फिर से WhatsApp ने , एक नया फीचर लेकर आया है। और फीचर का नाम है व्हाट्सएप , पर हाई क्वालिटी फोटो कैसे भेजें। इसे हम व्हाट्सएप का सबसे बेहतर फीचर भी कह सकते हैं।
व्हाट्सएप पर हाई क्वालिटी फोटो कैसे भेजें ?(Send Photos Without Loosing Quality):-
जैसा की हमने आपको कहा हैं की यहां हम आपको एक आसान ट्रिक बताएंगे। जिसकी मदद से आप व्हाट्सएप पर फुल-रिजॉल्यूशन फोटो और वीडियो भेज सकेंगे।जैसा हम आपको निचे बता रहे हैं :-
आपको अपने फ़ोन में सबसे पहले व्हाट्सएप को ओपन कर लेना हैं।
इसके बाद आपको सबसे ऊपर दाहिने तरफ तीन डॉट्स दिखाई देंगे। आप इन डॉट्स पर क्लिक्स करे।
अब आपको कुछ मेनू दिखाई देंगे। आप इनमे सेटिंग वाले मेनू पर क्लीक करे और इसे खोले।
अभी आपको फिर कुछ ऑप्शन दिखाई देंगे। आप इनमे से Storage & Data पर क्लिक करें और इसे खोले।
यहाँ आपको मीडिया ऑटो डाउनलोड , और मीडिया अपलोड क्वालिटी के ऑप्शन दिखाई देंगे। आपको मीडिया अपलोड क्वालिटी के ऑप्शन के निचे दिए , Photo Upload Quality के ऑप्शन पर क्लीक करना हैं।
Photo Upload Quality के ऑप्शन पर क्लीक करने के बाद आपको निचे दिए गए फोटो की तरह ऑप्शन दिखाई देंगे।

इनमे से आपको Best Quality के ऑप्शन पर क्लीक करना हैं।
अभी आप किसी को भी ,हाई क्वालिटी फोटो भेज सकते हैं। दोस्तों , आपको ये ट्रिक अच्छी लगी। इसके बारे में हमे कमैंट्स जरूर करे। अगर आप ऐसा और भी , नया ट्रिक जानना चाहते हैं। तो आप हमे सब्सक्राइब जरूर करे।
अन्य लिंक्स :-
Bottle Gourd लौकी,जूस के फायदे Lauki Juice Benefits in Hindi