इस पोस्ट में मैं आपको बताऊंगा की Phone Dialer Kaise Lock kare? यानि How to lock phone dialer? गर आप जानना चाहते हैं कि phone dialer को कैसे लॉक किया जाता है। तो इस पोस्ट को अंत तक पढ़ें। कई बार जब आप वास्तव में अपना फोन दूसरों से साझा करने से नहीं बच पाते हैं। बात यह है कि आप हमेशा गारंटी नहीं दे सकते कि वे आपके फोन पर कुछ नहीं करेंगे। उदाहरण के लिए, वे आपकी निजी छवियों की जासूसी कर सकते हैं। और यहां तक कि आपके फोन का उपयोग करके कुछ शरारतपूर्ण कॉल भी कर सकते हैं।
नमस्कार दोस्तो आप सब का हमारे ब्लॉग पर स्वागत है। अगर आप पहली बार आए हैं तो बता दें की यहां पर तकनीक और इंटरनेट से जुडी जानकारी शेयर करते रहते हैं। अगर आप उन्हे मिस नहीं करना चाहते तो हमारे ब्लॉग की notification को bell icon दबाकर subscribe कर लें। बाद वाले से बचने के लिए, आप अपने स्मार्टफोन को डायल पैड के रूप में लॉक करना चुन सकते हैं। अगर आप सीखना चाहते हैं कि कैसे, तो बस इस पोस्ट को अंत तक पढ़ें।
Phone Dialer Lock App
अगर आप इस ऐप को अपने फोन में फ्री में डाउनलोड करना चाहते हैं। तो इस ऐप का लिंक यहां दिया गया है। डाउनलोड बटन पर क्लिक करके आप इस ऐप को अपने फोन में बहुत आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं। डाउनलोड करने के बाद आप इस ऐप को बहुत ही आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं। Download App
App Kaise Use Kare?
आपको बस निचे दिए गए आसान steps को follow करना है।

1.सबसे पहले ऊपर दिए गए लिंक पर क्लिक करके इस ऐप को डाउनलोड करें।
2.अब अपने फोन में ऐप इंस्टॉल करें।
3.अब आपको इस ऐप की सभी अनुमतियों को अनुमति देनी होगी।
4.अब इस ऐप की मदद से आप अपने फोन डायलर को लॉक कर सकते हैं।
Conclusion
तो बस दोस्तो आज के लिए बस इतना ही . उम्मीद करते हैं की आपको हमारा लेख पसंद आया होगा। जिसमे हमने आपको बताया है की Phone Dialer Lock Kaise kare? इस लेख को अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे. जिसको इस चिज की जानकारी नहीं है। कुछ पूछना हो तो comments में पूछ सकते हैं। इस तरह की और updates के लिए आप notification subscribe कर सकते है। Comment se Backlink Kaise Banaye? बैकलिंक के फायदे
[…] Phone Dialer Kaise Lock Kare? […]