दोस्तों आज हमारा लेख हैं Essay in Dosti True Friendship in Hindi । यानि की दोस्ती या सच्ची मित्रता पर निबंध। आप अपने स्कूल या फिर कॉलेज प्रोजेक्ट के लिए इस्तेमाल कर सकते है। परीक्षाओं में कई बार बच्चों को दोस्ती या सच्ची मित्रता पर निबंध पूछ लिया जाता है। यह निबंध बहुत ही सरल भाषा में दिया गया हैं। तो यह लेख आपके लिए लिखा गया है।तो चले आज का लेख शुरू करते हैं
नमस्कार दोस्तो आप सब का हमारे ब्लॉग पर स्वागत है। यहां पर बिज़नेस ,हेल्थ ,फाइनेंस ,हिंदी essay ,तकनीक और इंटरनेट से जुडी जानकारी शेयर करते रहते हैं। अगर आप उन्हे मिस नहीं करना चाहते तो हमारे ब्लॉग की notification को bell icon दबाकर subscribe कर लें।
प्रस्तावना :-
मनुष्य अपने स्वभाव से औरों के साथ मिलजुलकर जीने वाला प्राणी हैं। उसके अन्य लोगों के साथ रिलेशन का सिलसिला जन्म के साथ ही शुरू हो जाता हैं। बच्चे जब बड़े होते हैं, तो वे आमतौर पर अपनी आयु वाले दूसरे बच्चों के साथ खेलना, पढ़ना और उनके साथ ही स्कूल जाना बहुत पसंद करते हैं। और दोस्त बनाना शुरू करते हैं। दोस्ती दो लोगों के बिच समर्पित रिश्ता होता है। दोस्ती में उम्र, लिंग, जाति, धर्म और संप्रदाय की कोई सीमा नहीं होती।
दोस्ती या सच्ची मित्रता का रिश्ता बहुत ही महत्वपूर्ण और सुन्दर रिश्ता होता है। हर प्रकार की परिस्थितियों में एक व्यक्ति जोआपके साथ खड़ा रहता है, वही सच्चा मित्र कहलाता है।
दोस्ती या सच्ची मित्रता क्या है? What is Dosti True Friendship in Hindi? :-
जैसा की हमने आपको ऊपर बताया की दोस्ती में उम्र, लिंग, जाति, धर्म और संप्रदाय की कोई सीमा नहीं होती। एक मित्र मुश्किल समय में पालनहार, मार्गदर्शक, कष्ट के पल में स्नेहिल, निर्णय की घड़ी में बड़े की भूमिका निभाता हुआ जीवन में गुरु की भांति पथ प्रदर्शक होता हैं। मित्र वह व्यक्ति होता है, जो बिना किसी स्वार्थ के जरूरत पड़ने पर हमेशा सहायता करने के लिए तत्पर हो।
मित्रता उन्हीं लोगों के बीच लंबे समय तक रहती है, जो लोग बिना किसी स्वार्थ के एक दूसरे की सहायता करते हैं।हालांकि ऐसे कोई विशिष्ट नियम नहीं है कि कौन मित्र होगा। आमतौर पर हमउम्रः लोगों से ही अधिक मित्रवत सम्बन्ध बनते हैं।
दोस्ती या सच्ची मित्रता की आवश्यकता :- Importance of Dosti True Friendship :-
हम अपने जीवन को अकेले नहीं जी सकते हैं। जीवन में सच्चा दोस्त मिलना किसी खजानें से कम नहीं है। एक अच्छे दोस्त का साथ हमेशा एक व्यक्ति की जीवन की सफलता के लिए बहुत ही मायनें रखती है। दोस्ती बहुत ही मूल्यवान रिश्ता होता है। सच्चा दोस्त हमारे जीवन का सबसे अच्छा मार्गदर्शक होता है। और हर मुसीबत में साथ देता है, हमारी मदद करता है। सच्चा दोस्त अपनें स्वार्थों से ऊपर उठकर अपने दोस्त को बुरे की राह पर चलनें से बचाता है। मित्र का मतलब यह नहीं है, कि दोनों लोग साथ में रहे और साथ में काम करें।
मित्र का मतलब यह है, कि वह हर परिस्थिति में आपके साथ खड़ा रहे और आप को उचित सलाह दें। मित्र बनाना सरल कार्य नहीं होता है, हजारों में एक बेहतरीन मित्र को चुनने में काफी कठिनाइयों और मुश्किलें होती है। मित्रता का यह रिश्ता विश्वास के आधार पर ही टिका हुआ होता है।मित्रता में विश्वास का होना बहुत ही जरूरी है।
दोस्ती या सच्ची मित्रता के लाभ :- Benefits of Dosti True Friendship :-
जीवन में एक अच्छा दोस्त होने का सबसे बड़ा लाभ यह होता है। कि उससे अपनी दिल की सारी बातों और समस्याओं को कहकर एक सुकून और शांति महसूस होता है। हर मुश्किल घड़ी में चाहे आपकी हालात कैसी भी हो। यदि कोई मदद करने सबसे पहले आगे आता हैं। तो वह एक सच्चा मित्र होता है।सच्ची मित्रता कभी भी दुसरे के लिए लालची नहीं बनते हैं।
अपने दोस्त के जीवन के बारे में अच्छा बनाना चाहेगा। कड़ी मेहनत के बाद भी जीवन में अपनें मित्र के लिए सब-कुछ अर्पण कर देना ही सच्ची दोस्ती कहलाती है। सच्ची मित्रता सबसे बड़ी खासियत होती है। कि वे गलत को गलत और सही को सही कहने में संकोच नहीं करते हैं।
उपसंहार :-
दोस्ती या सच्ची मित्रता सबसे अनमोल मानी जाती हैं। यदि मित्रता सही व्यक्ति से की जाए तो वह सजीवनी का रूप ले लेती हैं। अगर गलत व्यक्ति से की जाए तो वह जहर की पुड़ियाँ की तरह जीवन के लिए प्राणघातक भी साबित हो सकती हैं। क्योंकि एक दोस्त के साथ कुछ भी छुपाया नहीं जाता हैं। दोस्त की हर आदत को परखकर ही दोस्ती करनी चाहिए। क्योकि दोस्ती का संबध बहुत गहरा होता है।
ये जीवन को बदल देता है। इसलिए अच्छे चरित्र वाले दोस्त से ही दोस्ती निभाए। इसलिए दोस्ती सोच समझकर करे। मित्रता एक प्रकार का पवित्र रिश्ता होता है। इस रिश्ते को कभी भी पैसों में नहीं तोला जा सकता है। हर कोई चाहता है कि मित्रता जीवन भर चलती रहे। कोई ऐसा पल न आए जब दो सच्चे मित्र बिछड़ जाए।
Conclusion :-
दोस्तो आज के लिए बस इतना ही। उम्मीद करते हैं की आपको हमारा लेख पसंद आया होगा। जिसमे हमने आपको बताया है की Essay in Dosti True Friendship in Hindi दोस्ती या सच्ची मित्रता पर निबंध। इस लेख को अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे। कुछ पूछना हो तो comments में पूछ सकते हैं। इस तरह की और updates के लिए आप notification subscribe कर सकते है।
[…] Essay in Dosti True Friendship in Hindi दोस्ती या सच्ची मित्रत… […]